देहरादून 12 जुलाई। मौसम विभाग ने राज्य में पांच दिनों के मौसम का पुर्वानुमान जारी किया। मौसम विभाग ने 13-14 जुलाई को यलो अलर्ट जारी किया है। दो दिनों के लिए चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अन्य दिनों मौसम सामान्य रहने का अनुमान है।मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने दो दिन का अलर्ट जारी किया है, आगे तीन दिन मौसम सामान्य रहेगा।मौसम विभाग का अनुमान है कि पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं नदियों गाड़ गधेरों का जल स्तर बढ़ सकता है साथ ही संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन, चट्टान गिरने, हाईवे में अवरोध पैदा हो सकते हैं।