प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन एक चुनौती थी जिसे स्वीकार और सकुशल प्रेम किया गया पुलिस महानिरीक्षक पी/एम एवं प्रवक्ता पीएचक्यू /नोडल अधिकारी सीएपीएफ।

देहरादून 4 जून। श्री नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस महानिरीक्षक पी/एम एवं प्रवक्ता पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड/नोडल अधिकारी सी0ए0पी0एफ0 द्वारा बताया गया कि सम्पूर्ण देश के साथ उत्तराखण्ड राज्य में भी लोक सभा की पांचो सीटों पर प्रथम चरण दिनांक 19-04-2024 को मतदान हुआ है। सम्पूर्ण प्रदेश में लोक सभा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराया जाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था जिस हेतु उचित सुरक्षा प्लान तैयार कर सकुशल सम्पन्न कराया गया।

दिनांक 04-06-2024 को लोक सभा निर्वाचन की मतगणना तिथि माननीय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियत की गयी थी, दिनांक 19-04-2024 से दिनांक 04-06-2024 तक की काफी लम्बी अवधि के मध्य स्ट्रांग रूम की माननीय भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का प्लान तैयार किया गया था तथा मतगणना हेतु त्रिस्त्रीय सुरक्षा व्यवस्था का प्लान तैयार कर यातायात, बैरिकेडिंग, पार्किंग आदि सभी व्यवस्थायें नियत की गयी। सम्पूर्ण प्रदेश में लगभग 4000 राज्य पुलिस बल, 10 कम्पनी स्टेट आर्मड पुलिस फोर्स एवं 05 कम्पनी केन्द्रीय सैनिक बल की नियुक्त की गयी थी, फलस्वरूप आज दिनांक 04-06-2024 को कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ लोक सभा निर्वाचन-2024 की मतगणना को सम्पूर्ण राज्य में सकुशल सम्पन्न कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here