देहरादून:- देहरादून में झमाझम बरसात! 48 घंटे के लिए Orange अलर्ट जारी
उत्तराखंड में भारी बारिश का लेकर मौसम विभाग में अलर्ट किया जारी,
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट किया जारी,
अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट हुआ जारी,
मैदान से लेकर पहाड़ तक सावधानी बरतने के लिए दिए गए निर्देश,
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावनाएं बनी,
नैनीताल चम्पावत ओर उधमसिंह नगर के ऑरेंज अलर्ट जारी,
देहरादून हरिद्वार पौड़ी ओर टिहरी के लिए यलो अलर्ट हुआ जारी,
उत्तराखंड में सर्दी की सितम लगातार जारी है। इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही 2500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होनी की संभावना है। बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य के कुछ जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान जताया है। इसके साह ही आकाशीय बिलजी गिरने की भी संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने गढ़वाल मंडल के कुछ जनपदों में बारिश और ऊचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का अनुमान जताया है।
ब्रेकिंग: मुस्लिम यूनिवर्सिटी मुद्दे पर धामी-हरदा आमने-सामने!
राजधानी देहरादून समेत हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी जिलों में ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली की संभावना है। मौसम विभाग ने गढ़वाल मंडल के इन जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। तो वहीं, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 15° सेल्सियस और न्यूमतम तापमान 9° सेल्सियस रहने का अनुमान है।