देहरादून/ उत्तराखंड । उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश का दौर जारी है। बारिश ने जहां आम लोगों को गर्मी से राहत दी है, तो वहीं, जंगलों की आग को भी काफी हद तक बुझाने में भी मदद पहुंचाई है। शनिवार को भी राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के अन्य पहाड़ी जनपदों में हल्की बारिश हुई। तो वहीं, केदारनाथ धाम समेत अन्य ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है।हालांकि, प्रदेश के निचले मैदानी इलाकों में गर्मी देखने को मिल रही है। उत्तराखंड मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज 8 मई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि अगले दो से तीन दिनों तक मैदानी जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, अधिकतम तापमान में वृद्धि हो सकती है।विभाग के मुताबिक प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है। प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेंगा।