प्रदेश में करोना के नए वेरिएंट डेल्टा से लड़ने के लिए दिशा निर्देश जारी अधिकारी सतर्क,,,

देहरादून द फोकस आई उत्तराखंड राज्य में कोरोना वायरस की नए वेरिएंट डेल्टा की दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने तैयारी तेज कर दी है स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने आज अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।। आदेश जारी करते हुए स्वास्थ्य महानिदेशक ने कहा कि डेल्टा वेरिएंट के लक्षणों से पीड़ित रोगियों की समय पर पहचान की जाए व निगरानी तंत्र सुदृढ़ किया जाए।। इसके साथ ही 12 जून को जारी आदेश के अनुसार कोविड की जांच की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही रोगियों के उपचार हेतु समस्त कोविड सेंटरों, चिकित्सालय , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराई जाए l इसके साथ ही आम लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते हुए उचित कार्रवाई की जाए जिससे राज्य में इस वेरिएंट से लोगों को बचाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here