प्रदेश के 8 से 16 वर्ष तक के बच्चों के लिए खुशखबरी,,, पढ़िए पूरी खबर

देहरादून। उत्तराखंड में छात्रों के लिए खुशी की खबर आई है कि, प्रदेश सरकार ने 8 से 16 वर्ष तक के छात्रों को 1500 हर माह खेल छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया है। इस छात्रवृत्ति के लिए चयनित बच्चों को खेल छात्रावास के साथ ही स्कूलों में कोच एवं अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।👉खेल विभाग ने इस संदर्भ में प्रस्ताव तैयार कर लिया है। खेल मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि खेल छात्रवृत्ति शुरू करने का मकसद बच्चों के अंदर खेल के प्रति रुचि पैदा करना है।मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि स्क्रीनिंग में पास होने वाले छात्रों को 15 सो रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति के साथ खीर छात्रावास सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।नई प्रस्ताव के मुताबिक छात्रवृत्ति के लिए स्क्रीनिंग की जाएगी और खेलों में रुचि रखने वाले छात्रों जोकि 8 से 16 वर्ष तक के हो को छात्रवृत्ति दी जाएगी छात्रवृत्ति के लिए चयन एक साल के लिए होगा।इस एक साल में देखा जाएगा कि बच्चा किस खेल के लिए उपयुक्त है, त्तपाश्चात्य बच्चे को उसी खेल की सुविधाएं दी जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here