प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी फुल एक्शन बोर्ड में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही ,,,,, गैंगेस्टर यशपाल तोमर की 153 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की. तोमर की संपत्ति कुर्की,,,,

देहरादून: उत्तराखंड के अतिक्रमण विरोधी अभियानों के तहत कार्यवाही को लेकर मुख्यमंत्री काफी संजीदा है. इस मुद्दे पर पुष्कर सिंह धामी का साफ कहना है कि जहां भी इल्लीगल कब्जे किए गए हैं वहां कार्रवाई की जा रही है. किसी भी तरह की कार्रवाई पर अगर कोई कानून को हाथ में लेकर कदम उठाता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. आपको बता दें कि हल्द्वानी और हरिद्वार जनपद में कई जगह अतिक्रमण को लेकर सख्त कार्रवाई की गई है.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोबारा से प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने जहां पहले शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की वहीं मुख्यमंत्री ने स्वयं कॉर्बेट नेशनल पार्क के डायरेक्टर के खिलाफ भी एक्शन लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि अधिकारियों को पहले ही निर्देशित किया जा चुका है कि काम में गुणवत्ता नजर आनी चाहिए और किसी भी काम को लटकाने की मंशा से कार्य न करें. अगर कहीं भी कमी पाई जाएगी तो एक्शन सख्त लिया जाएगा.गैंगस्टर यशपाल तोमर की 153 करोड़ की संपत्ति कुर्कउत्तराखंड एसटीएफ ने राज्य गठन के बाद गैंगस्टर अधिनियम 1986 के अंतर्गत अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. उत्तराखंड एसटीएफ ने गैंगस्टर यशपाल तोमर की 153 करोड़ 29 लाख की अचल-चल संपत्ति कुर्क की है. इसमें बुलेट प्रूफ फॉर्च्यूनर गाड़ी भी शामिल है. जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार के आदेश के बाद एसटीएफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड के हरिद्वार में सक्रिय गैंगेस्टर यशपाल तोमर की 153 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की. तोमर की संपत्ति कुर्की की कार्रवाई को अंजाम देने के लिए एसटीएफ की टीमें दूसरे राज्यों के लिए रवाना हो गई हैं. इस मामले में हरिद्वार, दादरी, बड़ोद, यूपी के लोनी और पूर्वी दिल्ली के प्रशासनिक अमले को गैंगस्टर तोमर की प्रॉपर्टी सीज करने के लिए नियुक्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here