देहरादून 05 जनवरी। मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने अवगत कराया है कि प्रदेश के कृषकों के हितों को ध्यान में रखकर राज्य सरकार द्वारा उत्तराखण्ड राज्य सहकारी संघ लि0, देहरादून (यू०सी०एफ०) के माध्यम से मिलेट मिशन योजना का संचालन किया जा रहा है। राज्य सहकारी संघ द्वारा जनपद देहरादून के कृषकों के उत्पाद मंडुआ, झंगौरा आदि फसलों का क्रय किया जा रहा है। किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सके, इसके लिए जनपद देहरादून में चार क्रय केन्द्रों पर मंडुआ एवं झंगौरा को विक्रय की सुविधा प्रदान की गयी है। कृषक निम्न चार केन्द्रों पर अपने उत्पादों को 31 जनवरी 2023 तक विक्रय कर सकते हैं। बहुउद्देशीय सहकारी समिति लि० कैराड, वि०ख० – चकराता , बहुउद्देशीय सहकारी समिति लि० दसऊ, वि०ख०-चकराता, जिला सहकारी विकास संघ लि0, देहरादून, फेडिज कपसाड देहरादून । मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 के लिए मंडुए का समर्थन मूल्य 3578/- प्रति कुन्तल तथा झंगोरा का समर्थन मूल्य रू० 2700/- प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है। जनपद देहरादून के कृषक उक्त विक्रय मूल्य पर अपने उत्पाद विक्रय करते हुए उक्त योजना से लाभान्वित हो सकते हैं।