उत्तराखंड में गुलदारों के हमले का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर ऐसी ही एक खबर पौड़ी जिले से आई है। जानकारी के मुताबिक पौड़ी जनपद के विकासखंड खिर्सू के सिंगोरी ग्राम पंचायत में गुलदार ने एक बच्चे को निवाला बना लिया। बच्चा गांव में समीप जंगल में गाय चराने गया था। जहां घात लगाए बैठे गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया। गुलदार के हमले से साथ आए तीन छोटे-छोटे बच्चे गांव की ओर भागे। उन्होंने ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों के पहुंचने तक गुलदार ने उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया था। घायल को जिला हॉस्पिटल पौड़ी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
देहरादून के बाजावाला में भी गुलदारों से लोगों में दहशत :
देहरादून के बाजावाला में भी गुलदारों के देखें जाने के कारण लोगों में दहशत का माहौल है। गुलदारों को पकड़ने के लिए वन्यकर्मी लगातार जुगत में लगे हैं, लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है,जिसके कारण वनविभाग ने ग्रामीणों को शाम ढलने के बाद घरों में रहने की हिदायत दी है।बता दें, बीते दिनों बाजावाला में दो गुलदार देखे गए थे, जिसके बाद गुलदारों को पकड़ने के लिए वन क्षेत्राधिकारी एमएम बिजल्वाण की अगुवाई में कई टीमें गुलदारों को पकड़ने में लगी हुई है, लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।