पौड़ी जनपद में जल्द होगी एयरो स्पोर्ट्स (हवाई खेलों) की शुरुआत

उत्तराखंड: पौड़ी जनपद में जल्द ही एयरो स्पोर्ट्स (हवाई खेलों) की शुरुआत होने जा रही है।जिला योजना के अन्तर्गत प्रथम “पैरा मोटर” (Solo Paramotor) देहरादून पहुंच चुकी है।इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक एकाउंट से दी, उन्होंने मशीन की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा एडवेंचर स्पोर्ट्स में युवाओं के लिए रोजगार की बहुत सम्भावनाएं हैं। इसे देखते हुए हमारी सरकार साहसिक खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित कर रही है। इसके लिये अलग से प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है। पौड़ी जनपद में जल्द ही एयरो स्पोर्ट्स की शुरुआत होने जा रही है।

जिला योजना के अन्तर्गत प्रथम “पैरा मोटर” (Solo Paramotor) देहरादून पहुंच चुकी है।इस मशीन को स्थानीय युवाओं को ट्रेनिंग के उद्देश्य से पौड़ी जिले के सतपुली, बांघाट, और खैरासैंण के लिये तैयार किया जा रहा है, व वर्तमान में “हिमालयन एरो सपोर्ट्स असोसिएशन” की टीम के द्वारा BSF ट्रेनिंग एरिया- देहरादून में ट्रायल किया जा रहा है।

गौरतलब है कि जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल लंबे समय से जनपद पौड़ी में इस खेल की शुरुआत करने के लिए प्रयास कर रहे थे। अब यह प्रयास अंतिम चरण में पहुंच चुका है।जिसके बाद लॉकडाउन के कारण घर लौटे प्रवासियों के साथ-साथ साहसिक खेलों में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए रोजगार बढ़ने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here