पेराई सत्र 2023 24 हेतु गन्ना आपूर्ति एवं सट्टा नीति का निर्धारण किया जाने के संदर्भ में आज आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग उत्तराखंड काशीपुर में आहूत की गई।

13 सितंबर। पेराई सत्र 2023 24 हेतु गन्ना आपूर्ति एवं सट्टा नीति का निर्धारण किया जाने के संदर्भ में आज गन्ना विभाग के सभी अधिकारियों चीनी मिलो के प्रधान प्रबंधको अधिशासी निदेशक सहकारी सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के चीनी मिलों की बैठक कार्यालय आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग उत्तराखंड काशीपुर में आहूत की गई। बैठक में गन्ना कृषकों को गन्ना आपूर्ति में सुविधा एवं गन्ना आपूर्ति की प्रक्रिया को सरल बनाए जाने के संदर्भ में चर्चा की गई तथा इस संदर्भ में मंतव्य मांगा गया पेराय सत्र 2023 24 हेतु गाना सर्वेक्षण कार्य के आंकड़ों पर चर्चा की गई विगत माहआपदा के कारण गन्ने की फसल से हुए नुकसान और गाना कृषकों को वितरित मुहावजा की अद्यतन स्थिति की चर्चा की गई इस बैठक में कृषकों के गना आपूर्ति में सुविधा एवं गन्ना आपूर्ति की प्रक्रिया को सरल बनाए जाने के संबंध में जो सुझाव थे उनको मांगा गया गना समितियां में विगत वर्ष में क्रय की गई उर्वरक कीटनाशक और रसायन की मात्रा उक्त के सापेक्ष विक्रय एवं अवशेष स्टॉक की मात्रा की भी चर्चा की गईl समिति वार नए तथा पुराने ऋणों की वसूली की स्थिति की जानकारी ली गई l अवशेष गन्ना विकास अंशदान की स्थिति की समीक्षा की गई बैठक की अध्यक्षता आयुक्त गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग श्री हंस दत्त पांडे द्वारा की गई बैठक में चीनी मिलों के प्रधान प्रबंधक सहायक गन्ना आयुक्त तथा प्रचार एवं जनसंपर्क अधिकारी उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here