पूर्व केंन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने आज यहां भगवान बदरी विशाल के दर्शन किये और विश्व को कोरोना महामारी से शीघ्र मुक्ति की कामना की।उमा भारती देवभूमि उत्तरांखड भ्रमण के अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत सड़क मार्ग से दोपहर करीब 12 बजे बदरीनाथ धाम पंहुचीं। यहां पंहुचकर उन्होंने भगवान बदरी विशाल की पूजा-अर्चना कर कोराना मुक्ति हेतु प्रार्थना की। मंदिर परिसर मे श्री बदरीनाथ के मुख्य पुजारी श्री रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी की मौजूदगी में देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के अपर मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह, प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, धर्माधिकारी आचार्य भुवन चंद्र उनियाल, अपर धर्माधिकारी आचार्य सत्य प्रसाद चमोला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, देफेदार कृपाल सनवाल, नारायण नंबूदरी व व्यापार संघ बदरीनाथ के अध्यक्ष विनोद नवानी आदि ने उनका स्वागत किया। इस दौरान शारीरिक दूरी का पूरा पालन किया गया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती की केदारनाथ धाम से लौटने के पश्चात कोरोना जांच की गई गई थी, जो नेगेटिव निकली। उसी के बाद वे गुरुवार को सड़क मार्ग से बदरीनाथ पंहुचीं। बदरीनाथ पंहुचने से पूर्व उमा भारती ने ज्योतेश्वर महादेव-ज्योर्तिमठ के दर्शन किये। यहां ज्योतेश्वर महादेव के पुजारी पंडित महिमानंद उनियाल द्वारा पूजा-अर्चना संपादित की गई।