देहरादून कोरोना संक्रमण काल में उत्तराखंड पुलिस ने जहां लोगों की मदद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी वही अपराधों से जूझने में भी कुछ बड़ी उपलब्धियां हासिल की है। आइए बताते हैं आपको पिछले 6 महीने में उत्तराखंड पुलिस द्वारा खोली गई कुछ बड़ी आपराधिक घटनाएं
डकैती के शतप्रतिशत मामलों का अनावरण करके लूटी गई 92 % सम्पत्ति बरामद की गई।
लूट के 95 % मामलों का अनावरण करके लूटी गई 81 % सम्पत्ति बरामद की गई।
गृहभेदन के 76 प% मामलों का अनावरण करके चोरी गई 61 % सम्पत्ति बरामद की गई।
प्रदेश में कुल लूटी/चोरी सम्पत्ति की बरामदगी का प्रतिशत वर्तमान में 70% है, जबकि एनसीआरबी के अनुसार पूर्व वर्ष में सम्पत्ति की बरामदगी का राष्ट्रीय औसत केवल 30.8% है।
हत्या के 91 प्रतिशत मामलों का अनावरण करके अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई।
माह जुलाई 21 में एक वर्ष से अधिक समय से लम्बित चल रही विवेचनाओं के निस्तारण हेतु विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें 506 लम्बित विवेचनाओं में से 169 विवेचनाओं का निस्तारण किया गया। इस अभियान को माह अगस्त में एक माह के लिए और बढ़ाया गया है
वांछित, ईनामी अपराधियों व वारण्टी की गिरफ्तारी एवं एच0एस0 तथा सक्रिय अपराधियों का भौतिक सत्यापन कर कार्यवाही करने हेतु माह अगस्त 21 में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इससे पूर्व माह दिसम्बर 20 में भी अपराधियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर 416 वांछित, 62 ईनामी अपराधी एवं 182 वारण्टियों की गिरफ्तारी की गई तथा 487 एच0एस0/सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गई।
दिनांक 8 जुलाई 21 को हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में मोरा-तोरा ज्वैलर्स शकर आश्रम में घटित लगभग 02 करोड़ की ज्वैलरी लूट में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करके के सभी 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लगभग 01 करोड़ की सम्पत्ति बरामद की गई।
दिनांक 25 अप्रैल 2021 को नैनीताल के कालाढूंगी क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों द्वारा कार, मोबाइल, पर्स आदि सामान लूट ली थी, जिसमें जनपद पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करके 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कार आदि सामान बरामद किया गया।
दिनांक 29 जून 21 को अभियुक्तों द्वारा देहरादून से कार बुक करके रामनगर में टैक्सी चालक की हत्या कर कार, मोबाइल लूट ली गई थी, जिसमे रामनगर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करके 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके प्रकरण का खुलासा किया गया।
कोतवाली, देहरादून क्षेत्र में दिनांक 29 जून को एक पांच वर्षीय की लड़की का अपहरण करके हत्या की गई थी, जिसमें पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करके 24 घन्टे में अनावरण करके अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।