पिथौरागढ़ में गुलदार के हमले से 11 वर्षीय बालिका की मौत

उत्तराखंड में पिछले कुछ महीनों में मानव-वन्यजीव संघर्ष की अनेकों घटनाएं सामने आई है। पहाड़ हो या मैदानी दोनों के आवसीय इलाकों में गुलदार अक्सर नज़र आ रहे है और अब तक कई लोगों को अपना निवाला बना चुके हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।वहीं कल एक बार बृहस्पतिवार को पिथौरागढ़ जनपद के चंडाक क्षेत्र के छाना पांडे में तेंदुए ने 11 वर्षीय बालिका को मार डाला।छाना पांडे के धर्मेंद्र राम की 11 वर्षीय पुत्री करिश्मा देर शाम घर से 300 मीटर दूर जीआईसी गुरंग चौड़ स्कूल के पास अपनी मां और चाची के साथ घास काट कर लौट रही थी इस दौरान बालिका मां से थोड़ा आगे निकल गई तभी तेंदुए ने करिश्मा पर हमला कर दिया। लड़की की मां और चाची ने हो हल्ला का तेंदुए को भगाया इससे पहले की दोनों महिलाएं कुछ समझ पाती बालिका ने दम तोड़ दिया सूचना मिलते ही कोतवाली में तलवार और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र बोहरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य पंकज बिष्ट, प्रधान हरीश पांडे, भगवान सिंह बिष्ट और ललित महल भी पहुंचे उन्हें वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here