पिथौरागढ़ 2 फरवरी। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, निर्देशों के क्रियान्वयन हेतु जनपद के विभिन्न थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। पुलिस ने थाना क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें “35 वाँ सड़क सुरक्षा माह” के दृष्टिगत स्थानीय लोगो, को यातायात नियमों की जानकारी, सड़क दुर्घटनाओं के कारण, दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों की जानकारी दी गई। सभी को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने के हेतु प्रेरित किया । साथ ही लोगों को (mybharat.gov.in) पोर्टल में ऑनलाईन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने प्रोत्साहित किया । साथ ही थानाध्यक्ष बेरीनाग श्री महेश चन्द्र के नेतृत्व में पुलिस ने लोगों को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया । नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।