पाकिस्तान ने कटास राज के मंदिर में कराई गई मूर्ति स्थापना :रविंद्र कुमार छिब्बर.

दिनांक 18 जून को पाकिस्तान के चकवाल के जिला परिषद के सदस्य रविंद्र कुमार छिब्बर से प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के कटासराज क्षेत्र के मंदिर में बरसों बाद मूर्तियां प्राण प्रतिष्ठित कर स्थापित की गई इस मौके पर वहां के एम एन ए डॉ रमेश कुमार, मत्सका वक्फ़ ए मुलाक बोर्ड के चेयरमैन व मेंबर डॉक्टर अमर अहमद ने विशेष तौर पर शिरकत की व चेयरमैन मेंबर हिंदू काउंसिल पाकिस्तान एवं राजा असल मंगलानी, मतस्क,वनेश कुमार जो कि पाकिस्तान सरकार में पूर्व मंत्री रहे हैं व हालिया पाकिस्तान के सीनेटर हैं साथ ही साथ इस मौके पर पाकिस्तान के एक अन्य सीनेटर सरदार गुरदीप सिंह, सदस्य हिवायत पाक के डिप्टी सेक्रेटरी सैयद फारूक अहमद व् जिला परिषद चकवाल के सदस्य श्री रविंद्र कुमार छिब्बर व कुछ अन्य अतिथि गण मौजूद थे इस ख़ास पवित्र कार्यक्रम में हिमायत पाक के डिप्टी सेक्रेटरी सैयद फराज अहमद में सभी उपस्थित मंदिर में मूर्ति स्थापना के समय उपस्थित सदस्यों को सरोपा भेंट किया व् लंगर का विशेष इंतजाम कराया l हम आपको यहां यह बता दें कि पाकिस्तान कटास राज स्थित मंदिरों में भारत से भी दर्शन हेतु सैकड़ों हिंदु वहां जाया करते हैं इन मंदिरों का हिंदुस्तान के हिंदू समाज में विशेष महत्व है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here