देहरादून 29 अक्टूबर। एसएसपी देहरादून द्वारा अवैध रूप से पशुओं का कटान कर बुचडखाना चलाने व बिना लाइसेंस मांस का विक्रय करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रम में थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत पशुओं का मांस रेस्टोरेंट पर बिना लाइसेंस विक्रय करने की शिकायत प्राप्त होने पर आज दिनांक-29/10/23 चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक द्वारा मय टीम के *मुशीर पुत्र सलीम अहमद निवासी गांधी ग्राम कोतवाली नगर देहरादून उम्र 30 वर्ष* के रेस्टोरेंट/दुकान पर छापा मारकर बिना लाइसेंस अवैध रूप से पशुओं का मांस का विक्रय किये जाने पर मौके से कुल 12 कि०ग्रा० भैंस का मांस को कब्जे में लेकर रेस्टोरेंट स्वामी के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंर्तगत कार्यवाही की गई। कब्जे में लिये गये कुल भैंस के मांस को गढ्ढा खोदकर दबाया गया।