पशु पक्षी भी हमारे लिए उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितने कि मनुष्य आज का दिन प्रकृति के प्रति हमारी हजारों जिम्मेदारियों का एहसास कराता : (गन्ना एवं चीनी विभाग के प्रचार एवं जनसंपर्क अधिकारी)

23 मई। बीते कल 22 मई अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर लोगों को एहसास दिलाने का दिन है कि पशु पक्षी भी हमारे लिए उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितने कि मनुष्य आज का दिन प्रकृति के प्रति हमारी हजारों जिम्मेदारियों का एहसास कराता है यह चिंता की बात है कि हम मनुष्य अपने बारे में तो सोचते हैं लेकिन बेजुबान पक्षियों के विषय में हमारी कोई चिंता नहीं होती है संयुक्त राष्ट्र संघ की एक रिपोर्ट के अनुसार करीब 1000000 प्रजातियों को विलुप्त होने का खतरा है अगर हम इन्हें बचाना चाहते हैं तो हमें आगे आना होगा इसमें खासकर बच्चों की अधिक सहभागिता है क्योंकि बच्चे ही किसी भी देश या राष्ट्र के भविष्य हैं शहरीकरण औद्योगिकरण के कारण पोखर तालाब जैसे जल स्रोत सूख रहे हैं अतः इन पशु पक्षियों को अपने पीने के पानी के लिए घोर संकट उत्पन्न हो गया है बच्चों के मध्य पशु पक्षियों और प्रकृति के प्रति प्रेम और जुड़ाव को विकसित करने के लिए रामपुरम एक्सटेंशन कॉलोनी में गन्ना एवं चीनी विभाग के प्रचार एवं जनसंपर्क अधिकारी द्वारा बच्चों के साथ कॉलोनी में एक मूवमेंट शुरू किया गया जिसका शीर्षक रखा गया प्रकृति तथा हम बच्चों ने इस भीषण गर्मी में चिड़ियों को पानी उपलब्ध कराने के लिए घर घर जाकर मिट्टी के प्याले उपलब्ध कराएं तथा कॉलोनी वासियों से अनुरोध किया कि वह सुबह शाम इसमें पानी भरकर रखें ताकि पक्षी पानी पीकर अपनी प्यास बुझा सके बच्चों में नारे भी लगाए नारे इस प्रकार हैं चिड़ियों के साथी हम बच्चे करेंगे उनकी देखभाल दूसरा नारा है प्यासे पक्षियों को पानी पिलाएं इस भीषण गर्मी में उनकी मदद करें तीसरा नारा है एक प्याला पानी एक मुट्ठी दाना चिड़ियों का लगा रहेगा आपके घर आना जाना इस प्रकार का आंदोलन बच्चों तथा प्रकृति के मध्य बॉन्डिंग को बेहतर बनाएगा प्यास तो सभी को लगती है चाहे वह बच्चे हो या पशु पक्षी हम बच्चे तो मांग कर पानी पी लेते हैं लेकिन मुंह पशु पक्षियों को प्यासे तड़पना पड़ता है अतः इस गर्मी में पशु पक्षियों का प्यास बुझाने के लिए हम सभी को प्रयास करना चाहिए पानी के अभाव में कई पशु पक्षियों की मौत हो जाती है हमारा आपका थोड़ा सा प्रयास इन परिंदों को प्यास बुझा कर उनकी जिंदगी बचा सकता है इस अवसर नीतू शुक्ला उमंग आयुषी रिया सौम्या कार्तिक वंशिका तथा अन्य बच्चों ने बढ़-चढ़कर इसमें भाग लिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here