उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चमोली में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। औली में ओपन एयर आइस स्केटिंग रिंक बनाया जाएगा, जिसकी लागत एक करोड़ 48 लाख 79 हज़ार रुपये है। इसके साथ ही उन्होंने बदरीनाथ धाम में कुकिंग गैस एजेंसी का शिलान्यास किया, जो 38 लाख 68 हजार की लागत से बनेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि औली को जोड़ने वाली रोपवे को गैरसो तक बढ़ाई जाएगी।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चमोली जिले को करोड़ों रुपये की सौगात दी है। उन्होंने यहां पहुंचकर केंद्रीय वित्त पोषित योजना के अंतर्गत देवली बगड़ के विकास कार्यों का भी लोकार्पण किया।इसमें दो करोड़ 34 लाख 32000 रुपये का खर्च आएगा। इसके अलावा चमोली के ही बाबा मोहन उत्तराखंडी की याद में सिमली के निकट एक स्मृति द्वार का लोकार्पण भी किया गया, जिसकी लागत 13 लाख रुपये के करीब आएगी।
शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम के बाद महाराज ने बताया कि बुग्यालों में कैंपिंग का मामला कोर्ट में लंबित पड़ा हुआ है और हमने न्यायालय से आग्रह किया है कि बुग्यालों के निचले इलाकों में कैंपिंग के लिए स्वीकृति दी जाए, जिससे उत्तराखंड का पर्यटन व्यवसाय चलता रहे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का पूरा व्यवसाय पर्यटन पर ही निर्भर है। महाराज ने औली को जोड़ने वाली रोपवे को गैरसो तक बढ़ाने की भी बात कही है। इसके साथ ही नीति पास में पर्यटकों का आवागमन हो इसके लिए भी केंद्र सरकार से वार्ता करइसे सैलानियों के लिए खोलने की बात भी कही।