परीक्षा को लेकर यूजीसी ने जारी किए दिशा निर्देश

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने आज दिनांक 6 जुलाई को विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में विभिन्न पाठ्यक्रमों की अंतिम वर्ष या सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए नए दिशानिर्देश (guidelines) 2020 जारी कर दिए हैं। जिसमें उच्च शिक्षण संस्थान और विश्वविद्यालय अब अपने छात्रों की फाइनल वर्ष की परीक्षा को बिना व्यवधान के करा सकेंगे ।क्योंकि गृह मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है।आयोग ने माना है कि रिजल्‍ट जारी करने के लिए ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन, किसी भी संभव तरीके से परीक्षाएं आयोजित की जानी चाहिए।गाइडलाइन्स में कहा गया है कि कॉलेजों के रिजल्‍ट तैयार करने के लिए परीक्षाएं आयोजित करना जरूरी है।वहीं यूजीसी की गाइडलाइन्स आने से पूर्व ही कई यूनिवर्सिटीज ने अपने स्तर पर ही परीक्षाओं को लेकर फैसला ले लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here