पद्मभूषण से सम्मानित और भारत की बहुप्रसिद्ध मसाले की कंपनी महाशिया दी हट्टी (MDH) के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का गुरुवार निधन हो गया है। सुबह 5.38 पर उन्होंने अंतिम सांस ली। वह 98 साल के थे। कोरोना से ठीक होने के बाद हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ। उन्होंने माता चन्नन देवी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। वे पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। उनके निधन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दुःख जाहिर किया।
एमडीएच मसालों के टीवी पर आने वाले विज्ञापनों में दिखने वाले बुजुर्ग महाशय धर्मपाल एमडीएच ग्रुप के मालिक हैं। काफी समय से वे बीमार थे और स्वास्थ्य ठीक न होने के चलते अस्पताल में भर्ती थी। आज सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली। महाशय धर्मपाल का जन्म 27 मार्च, 1923 को सियालकोट, जो अब पाकिस्तान में है, में हुआ था। उन्होंने साल 1933 में 5वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने से पहले ही स्कूल छोड़ दिया और साल 1937 में पिता की मदद से व्यापार शुरू किया। शुरू में उन्होंने साबुन, बढ़ई, कपड़ा, हार्डवेयर, चावल का व्यापार तक किया।