हल्द्वानी : हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में घोड़ा बग्गी चालक सरताज (29) अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहता था। सरताज के शराब का आदी होने की वजह से घर में बहस होती रहती थी। शराब के आदी सरताज ने जब नशे के लिए पत्नी से 500 रुपए मांगे तो पत्नी ने पैसे देने से मना कर दिया, जिसके बाद दोनों में झगड़ा होने लगा. झगड़े से तंग हो कर और झगड़े के माहौल से कुछ दूरी बनाने के उदेश्य से सरताज की पत्नी पड़ोस में और सरताज अंदर कमरे में चला गया। कुछ समय बाद जब पत्नी वापस लौटी तो अंदर का हाल देखकर सन्न रह गई। कमरे में सरताज का शव फांसी पर लटका हुआ था।
महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और आनन-फानन में सरताज को फंदे से उतारकर सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजनों ने पुलिस को सूचित किए बिना सरताज का अंतिम संस्कार कर दिया। बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने कहा कि परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही सरताज का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस अपने स्तर से पूरे मामले की जांच कर रही है।