पंजाब के मुख्यमंत्री अपने पुत्र को लेकर स्वयं अपने पुत्र के विवाह समारोह में वाहन चलाकर पहुंचे,, दीया सादगी का परिचय,, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी की विवाह समारोह में शिरकत,

मोहाली। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का बेहद साधारण अंदाज नजर आया। अपने बड़े बेटे नवजीत सिंह की शादी में वे खुद कार चलाकर अपने आवास से गुरुद्वारा सच्चा धन साहिब पहुंचे। नवजीत सिंह की शादी डेराबस्सी के पास अमलाला गांव की रहने वाली इंजीनियरिंग ग्रेजुएट सिमरंधीर कौर से हुई। दोनों का विवाह बेहद सादगी अंदाज में हुआ। इस मौके पर पंजाब कैबिनेट के कई मंत्री भी पहुंचे।
आज पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बेटे नवजीत सिंह की शादी गुरुद्वारा सच्चा धन साहिब में संपन्न हुई। नवजीत ने एमबीए की पढ़ाई कर रही डेराबस्सी के पास अमलाला गांव की रहने वाली इंजीनियरिंग ग्रेजुएट सिमरंधीर कौर से शादी की।
इस मौके पर मुख्यमंत्री चन्नी का बेहद साधारण अंदाज नजर आया। वे खुद कार चलाकर अपने बेटे को कार्यक्रम स्थल तक ले गए। समारोह एक साधारण कार्यक्रम के तहत संपन्न हुआ। हालांकि सीएम प्रोटोकोल के तहत मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम थे।
विवाह गुरुद्वारा ‘आनंद कारज’ समारोह आयोजित किया गया व रिसेप्शन सोमवार को खरार के पास एक होटल में होगा।
इस शुभ अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने के विवाह समारोह में पहुंचकर वर-वधू को अपना आशीर्वाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here