नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा चोरी की गई एक्टिवा बरामदगी कर शातिर चोरों को 5 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया।

देहरादून 5 मई। शैलेन्द सिंह पुत्र सोबेन्दर सिंह निवासी FRI कालोनी बलूपुर थाना कैंट देहरादून ने दिनांक 4.5.23 को थाने आकर लिखित तहरीर दी की मेरी एक्टिवा स्कूटी नंबर यूके UK07 DU 3927 रंग नीला को सूर्य हॉस्पिटल के पास से चोरी करने के संबंध में सम्बन्ध मे प्रा0पत्र दिया,दाखिल प्रा0पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0-158/23 धारा 379आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
देहरादून के निकट पर्यवेक्षण व देख-रेख मे थाना अध्यक्ष नेहरू कॉलोनी महोदय द्वारा पुलिस टीम गठित की गई ।
गठित टीम द्वारा सर्वप्रथम मुकदमा उपरोक्त में सुरागरसी व पतारसी करते हुए खास व स्थानीय मुखबिर नियुक्त कर सूचना तन्त्र को सक्रिय किया गय तथा थाना क्षेत्र मे स्थापित सीसीटीवी कैमरो की फुटैज की जाँच पडताल की गई । उच्चाधिकारी-गणो द्वारा दिये गये मार्गदर्शन व योजनान्तर्गत व दिशा-निर्देशो के परिणाम स्वरूप गठित टीम को स्थापित सूचना तन्त्र के माध्यम से प्राप्त सूचना व सीसीटीवी फुटेज एवं सुराग रस्सी पता राशि के आधार पर अभियुक्तों आँशु व रोहित मोठरोवाला पुल के पास दिनांक 4.5.23 दोराने रात्रि वाहन चेकिंग गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों के कब्जे से चोरी कि गई एक्टिवा रंग नीला नंबर UK07 DU 3927 को बरामद किया गया…..
मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 आईपीसी की वृद्धि की की गयी है।
अभियुक्तों (1. आँशु पुत्र जवाहर लाल चौधरी निवासी रामनगर थाना नेहरू कालोनी देहरादून उम्र 18 वर्ष
2. रोहित पुत्र सुभाष सैनी निवासी C ब्लॉक नई बस्ती रेसकोर्स देहरादून उम्र 20 वर्ष) से पूछताछ की गई बताया गया की हम दोनों आपस में अच्छे दोस्त हैं हम दोनों नशा करने के आदि है साथ में ही नशा करते हैं हम दोनों पैदल गलियों मोहल्लों में घूम कर घर के बाहर खड़े वाहन को चोरी कर लेते हैं! इनके द्वारा यह स्कूटी ( UK 07 DU 3927 रंग नीला) सूर्य हॉस्पिटल के बाहर खड़ी थी जिसे इन्होंने चोरी कर ली थी,जिसे वे बेचने जा रहे थे, कि पुलिस द्वारा इन्हें गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here