देहरादून। जनपद चम्पावत के टनकपुर में पडोसी देश नेपाल ने हमारी 5 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा कर लिया है जिसमे अभी तक दोनों देश के बीच इस मामले को सुलझाया नहीं गया है राज्य के वन मन्त्री सुबोध उनियाल ने कहा की मामला केंद्र के संज्ञान में है जिसमे वार्ता कर दोनों देश इस मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहे है।आपको बता दे की चम्पावत जनपद में माँ पूर्णागिरी का प्रसिद्ध धाम स्थित है।जहाँ पर हजारो लाखो की सख्या में शर्धालू दर्शन करने आते है और ऐसी ही मान्यता है की माँ के दर्शन तभी पूर्ण माने जायेगे जब नेपाल स्थित भैरव देव के दर्शन कर लिए जाय। इसी धार्मिक मान्यता की आड़ में नेपाल ने धीरे धीरे उत्तराखंड राज्य की ५ हेक्टेयर जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है –जिसका खुलासा 2010 में हुआ। तब से लेकर अब तक इस मामले सिर्फ वार्ता हुई है ,समस्या का समाधान नहीं निकल पाया है ।