एक तरफ कोरोना दूसरी और मौसम की मार ,उत्तराखंड राज्य इस समय दोहरी मार झेल रहा है।जिसकी वजह से प्रदेश में आर्थिक नुकसान के साथ-साथ कई लोग काल के गाल में समा गए हैं।प्रदेश के हर क्षेत्र में बारिश का आफत बनकर बरसना अभी भी जारी है।आज भी बारिश के कारण सीमांत ब्लाक मुनस्यारी में नाले के तेज बहाव की चपेट में आने से एक आईटीबीपी के जवान की मौत हो गई है, जबकि जवान का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मदकोट ग्राम सभा वल्थी निवासी कैलाश जोशी (40) अपने भाई अनिल जोशी (36) के साथ मोटरसाइकिल से बंगापानी की ओर जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े 9 बजे जौलगाड़ में नाले के तेज बहाव में दोनों भाई बाइक समेत बह गए। मौजूद स्थानीय लोगों और एसडीआरएफ की टीम ने लगभग 40 मिनट तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। एसडीआरएफ की टीम ने छोटे भाई अनिल (36 वर्ष) को तो सकुशल निकाल लिया, लेकिन कैलाश (40 वर्ष) इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी कुछ देर बाद मौत हो गई।कैलाश आईटीबीपी में तैनात था,जवान की मौत के बाद से गांव में मातम पसर गया है।