देहरादून 13 मार्च। 12 मार्च को वादी निवासी कावली रोड देहरादून द्वारा तहरीर कराया कि उसकी बेटी उम्र 15 वर्ष जो कुछ दिन पहले घर से बिना बताए कही चली गई जिसको काफी ढूढा गया जो नहीं मिली 12 मार्च को कोतवाली नगर देहरादून में सूचना दी गई और अपनी पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कराई गई । आज जब मुझ ऊoनिo द्वारा पतारसी सुरागरसी से और मोबाइल सर्विलांस से पता चला की पीड़िता की मोबाइल लोकेशन रात को आईएसबीटी के आस पास आई , इस सूचना को पुख्ता किया तो पीड़िता का मोबाइल स्विच ऑफ हो मिला और तब जाकर आज दोपहर को आईएसबीटी तिराहे पर एक बच्ची इसी हुलिए से मिलती जुलती दिखी जिस से नाम पता पूछा तो गुमशुदा बच्ची से मिलान हुआ तो तुरंत ही गुमशुदा की बरामदगी की सूचना से SHO कोतवाली नगर को अवगत कराया और अपहृता को बरामद कर कोर्ट पेश किया है तथा धारा 164 crpc के बयान अंकित कराए गए और मेडिकल कराया गया । पूछताछ में बताया की मेरे घर के लोग पिता जी और बहन मुझे टॉर्चर करते रहते थे कहि आने जाने नही देते फोन नही देते और बोलते है नशा करती है जबकि मेरे द्वारा कोई नशा नहीं किया जाता ,इस लिए प्रताड़ित होने के कारण चली गई थी कुछ दिन मैं चंडीगढ़ में अपनी एक फेसबुक फ्रेंड के साथ रही और आज मैं अपने घर आना चाहती थी क्योंकि मेरी माता जी बीमार है किसी ने मुझे बताया था मैं अपनी मर्जी से ही गई थी ,मेरे साथ कोई आपराधिक घटना नही हुई । कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नाबालिग लड़की उम्र 15 वर्ष को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया ।