राजपुर–देहरादून 17 जुलाई। दिनांक: 05-07-24 को वादिनी द्वारा थाना राजपुर पर आकर अपनी नाबालिक पुत्री उम्र 13 वर्ष के घर से बिना बताये कही चले जाने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना राजपुर पर तत्काल मु0अ0सं0: 157/24 धारा 137(2) भा0न्या0संहिता का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
प्रकरण की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा बालिका की सकुशल बरामदगी हेतु अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये। गठित पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा के दोस्तो व आस-पास के लोगो से घटना के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी, जिससे बालिका को किसी व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाना प्रकाश मे आया। जिस पर टीम द्वारा सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्त के संबंध में जानकारी एकत्रित करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया तथा आज दिनाँक 17/07/2024 को सर्विलांस की सहायता एंव मुखबिर की सूचना पर नाबालिक बालिका को भगाकर ले जाने वाले अभियुक्त (विक्रांत पवार पुत्र विनोद निवासी आजमगढ़ उर्फ Swift, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश, उम्र 22 वर्ष।) को सहस्त्र धारा हेलीपैड, के निकट सहस्त्र धारा बायपास रोड से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नाबालिक बालिका को सकुशल बरामद किया गया।