देहरादून 10 अक्टूबर। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) अपने गठन से ही कृषि एवं ग्रामीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहा है. इसी क्रम में नाबार्ड उत्तराखंड क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून द्वारा एक अनोखी पहल के रूप में ‘सेब महोत्सब 1.0’ का आयोजन दिनांक 11 अक्तूबर 2024 को प्रातः 11.00 बजे से आईटी पार्क, प्लॉट-42 में स्थित कार्यलय में किया जाएगा. इस अवसर पर नाबार्ड संपोषित कृषक उत्पादक संगठन (एफ़पीओ) एवं जनजातीय विकास परियोजनाओं के निम्नलिखित उत्पाद प्रदर्शनी एवं विपणन हेतु लाए जाएंगे:
👉🏼 उपला टकनोर एफ़पीओ द्वारा हर्षिल घाटी के ‘ए’ – ग्रेड रॉयल डिलीशियस एवं गोल्डन डिलीशियस सेब जो आमतौर पर निर्यात कर दिए जाते हैं और स्थानीय बाज़ार में उपलब्ध नहीं होते है.
👉🏾 कपकोट के जैविक विधि से उत्पादित कीवी फ्रूट
👉🏻 भू-अमृत एफ़पीओ द्वारा निर्मित जैविक गुड, खंडसारी पाउडर, तेल, घी, शहद आदि
👉🏼 चकराता का राजमा, लाल चावल, मडुवा, अखरोट, मसाले, अरहर आदि
नाबार्ड, कृषकों को गावों से सीधे अपने कार्यालय का मंच प्रदान कर उनके उत्पाद की बिक्री के लिए अवसर प्रदान कर रहा है. इससे जहां एक ओर कृषकों का स्थानीय बाज़ार के साथ संपर्क विस्तार होगा वहीं स्थानीय निवासियों को उचित मूल्य पर उच्च गुणवत्ता के उत्पाद खरीदने का अवसर भी मिलेगा.