नशे की लत के कारण एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को रेल की चपेट में आ जाने से घायल अवस्था में मौत के मुंह में छोड़ा,,,सामान लेकर फरार

देहरादून द फोकस आई 5अप्रैल। नशे की लत के कारण एक दोस्त ने अपने दूसरे दोस्त को घायल होने की अवस्था में रेलवे पटरी पर ही छोड़ दिया और उसके पैसे मोबाइल व अन्य सामान लेकर फरार हो गया। इस संबंध में कोतवाली ऋषिकेश में दिनांक 4 अप्रैल 2022 को वादी पप्पन पुत्र हरपाल निवासी लक्कड़ घाट खजरी खड़क माफ श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून के द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत उनके बड़े भाई प्रदीप के दून इंस्टीट्यूट के समीप रेलवे लाइन के पास ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो जाने के पश्चात उसके दोस्त शंकर के द्वारा उसके पैसे, स्मार्टफोन, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड चोरी कर भाग जाने के संबंध में दिया गया|
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत गठित टीम के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए आस-पास मौजूद व्यक्तियों से पूछताछ की गई, जिसके पश्चात दिनांक 5 अप्रैल 2022 को मुखबिर की सूचना पर हनुमान मंदिर लक्कड़ घाट के पास से अभियुक्त शंकर को गिरफ्तार कर चोरी किया गया माल मोबाइल फोन छोड़ कर शेष बरामद किया.
पूछताछ करने पर अभियुक्त शंकर ने बताया कि वो और प्रदीप लक्कड़ घाट से घूमते हुए खदरी दून इंस्टीट्यूट के पास रेलवे पटरी पर पहुंचे| दोनों पिछले काफी समय से भांग, चरस, स्मैक का नशा करते आ रहे हैं कल भी दोनों ने रेलवे पटरी के पास बैठकर नशा किया, नशा करने के बाद जब दोनों जाने लगे तो एक ट्रेन ऋषिकेश की तरफ आ रही थी तो प्रदीप उसके किनारे से टकराकर पटरी किनारे गिर गया था खून निकलने लगा यह देखकर पहले तो वह घबरा गया लेकिन नशे की तलब लगने की वजह से उसने प्रदीप के पैसे, मोबाइल फोन, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस लेकर मौके से फरार हो जाना ही बेहतर समझा और वह अपने साथी प्रदीप का टिकट फरार हो गया और आगे चलकर हरिद्वार के सर्वानंद घाट में किसी राहगीर को सिम फेंक कर मोबाइल बेच दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here