ऋषिकेश–देहरादून 2 मार्च। देहरादून पुलिस के द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्रवाई के क्रम में दि0 01.03.2025 को ऋषिकेश पुलिस द्वारा गली न0-1/4 सुभाषनगर बनखण्डी ऋषिकेश के पास आकस्मिक चेकिंग के दौरान 01 अभियुक्त रामकुमार जाटव उर्फ रामू पुत्र स्व0 प्यारेलाल जाटव निवासी 523 गली न0-04 सुभाषनगर बनखण्डी थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र -37 बर्ष को 01 किलो 105 ग्राम गांजा की तस्करी करते हुये मय वाहन सं0 UK14L-0793 स्कूटी एक्टिवा के साथ गिरफ्तार किया गया।