नव वर्ष 2022 में करोना बम फटा,,कई गुना बढ़ा संक्रमण,, ओमीक्रोन के भी आए कई मामले,,

देहरादून द फोकस आई 1 जनवरी 2022 ।उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 3,45 205 तक वहीं उत्तराखंड सरकार ने जहां एक और नाइट कर्फ्यू की व्यवस्था लागू कर दी है तो वही आज उत्तराखंड में ओमी क्रोन वैरीअंट के 4 नए मरीज मिले हैं। इस तरह उत्तराखंड में अब इसने वैरीअंट से ग्रसित मरीजों की संख्या एक बार फिर से 4 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ओमीक्रोन से ग्रसित पाए गए लोगों में तीन युवक और एक लड़की शामिल है। यह सभी लोग दूसरे जनपदों से देहरादून एवं इनमें से एक पौड़ी आया था। सभी के सैंपल जांच कराए जाने के बाद आज चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
बता दें कि इससे पूर्व भी 4 लोगों में यह वैरीअंट पाया गया था लेकिन बाद की बाद में रिपोर्ट नेगेटिव में आ गई थी और वे सभी स्वस्थ हो गए थे।


वहीं उत्तराखंड मे 3 31,184
लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये हैं वहीं अभी भी उत्तराखंड में 367 केस एक्टिव है ।
आज उत्तराखंड में कोरोना के118 मामले सामने आये हैं जो कि जिले वार निम्न हैं 👇👇👇👇👇
देहरादून-85
हरिद्वार-8
पौड़ी-7
उतरकाशी-1,
बागेश्वर-3
नैनीताल-7
अलमोड़ा-5
उधमसिंह नगर-2
आज कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 है
देहरादून से तरुण मोहन की रिपोर्ट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here