काशीपुर 12 फरवरी। बीते कल अर्थात 11 फरवरी को गन्ना किसान संस्थान एवं प्रशिक्षण केन्द्र काशीपुर में नवनियुक्त गन्ना पर्यवेक्षकों के पाँच दिवसीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसका उत्घााटन आयुक्त, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग श्री चन्द्र सिंह धर्मशक्तू महोदय द्वारा किया गया है। आयुक्त महोदय, ने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होने कहा कि आप लोग चयनित होकर आये है, और अब आप विभाग के क्रियाकलापों में अपना योगदान देंगे। आपका पद सीधे धरातल पर किसानों से जुड़ा हुआ है, गन्ने की पैदावार बढाने के प्रति आपकी जवाबदेही है, अपनी शिक्षा का उपयोग आप गन्ने के विकास पर केन्द्रित करें, जिससे कि कृषक गन्ना लगाने को प्रेरित हों। यहा प्रशिक्षण में आपको जो भी बताया जाय आप उसे आत्मसात करें। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नवनियुक्त गन्ना प्रर्यवेक्षकों को उनके कर्तव्य एवं दायित्वों, कर्मचारी आचरण नियमावली, गन्ना सर्वेक्षण, काप कटिंग, पौधशाला रखरखाव, गन्ने की उन्नतशील प्रजातियां, गन्ने के विभिन्न कीट रोग पहचान तथा रोकथाम के उपाय, गन्ना उत्पादन की नवीनतम तकनिकी, सूचना का अधिकार अधिनियिम 2005, गन्ने के प्रचार प्रसार कार्यक्रम का कियान्वयन जैसे विषयों पर अधिकारियों तथा वैज्ञानिकों द्वारा वार्तायें आयोजित की जायेगी। इस कार्यक्रम में प्रचार एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री नीलेश कुमार, जिलों के सहायक गन्ना आयुक्त के साथ गन्ना किसान संस्थान एवं प्रशिक्षण केन्द्र के कर्मचारी उपस्थित रहें।