नवंबर तक मुफ्त राशन : नरेन्द्र मोदी

  • गरीब कल्याण अन्न योजना का होगा विस्तार
  • 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिलेगा नवंबर तक मुफ्त राशन

प्रधानमंत्री ने आज एक बार फिर कोरोना काल में देश को छठी बार सम्बोन्धित किया, करीब 16 मिनट तक चले इस संबोधन में उन्होंने कहा कि अबतक उनकी सरकार ने तीन महीनों तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया है और अब ये सुविधा नवंबर 2020 तक जारी रहेगी। जुलाई महीने से लेकर नवंबर तक इन पांच महीनों में गरीब परिवार के प्रत्येक सदस्य को पाँच किलो गेंहू या पाँच किलो चावल मुफ़्त मुहैया कराया जाएगा। राशन वितरण की गरीब कल्याण योजना के विस्तार के साथ ही पीएम मोदी ने ‘एक राष्ट्र एक राशन कार्ड’ का भी जिक्र किया,पीएम मोदी ने कहा इसका सबसे अधिक फायदा उन गरीब साथियों को मिलेगा, जो रोज़गार या दूसरी आवश्यकताओं के लिए अपना गाँव छोड़कर के कहीं और जाते हैं। कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए कोरोना काल में हर हाल में नियमों का पालन करने की भी हिदायत देते हुए उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता बरतने को कहा, उन्होंने कहा देश का प्रधान हो या प्रधानमंत्री कोई भी नियमों से ऊपर नहीं हैं.मोदी ने साथ ही मेहनतकश किसानों और ईमानदार करदाताओं का शुक्रिया अदा करते हुए कहा आपके कारण ही देश का गरीब इस संकट से मुकाबला कर पा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here