नकली पुलिस कर्मी बन कर 5 साल तक करता रहा पुलिस की नौकरी… एक कहावत चरितार्थ होते दिखाई दी हैं… सारी खुदाई एक तरफ जोरु का भाई एक तरफ…

ठाकुरद्वारा । जीजा की जगह साला पिछले पांच सालों से पुलिस की नौकरी कर रहा था। जांच में जब यह मामला खुला तो पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गये।कोतवाली ठाकुरद्वारा में पीआरवी के वाहन संख्या 0281 पर जीजा अनिल कुमार की जगह सुनील उर्फ सनी को ड्यूटी करते हुए पाया गया। दोनों मुज़फ्फरनगर के निवासी हैं l बताया जाता है कि जीजा की नौकरी शिक्षा विभाग में लग गई। लेकिन जीजा ने पुलिस की नौकरी छोड़ने के बजाय अपने साले को अपनी जगह तैनात कर दिया। अनिल कुमार गांव बहोड़, खतौली व सुनील कुमार गांव गंघाडी, खतौली का निवासी है। कांस्‍टेबल अनिल कुमार ने पांच साल पहले शिक्षा विभाग में नौकरी मिलने पर पुलिस की नौकरी बिना बताए ही छोड़ दी। इसके बाद चुपचाप टीचर की नौकरी ज्‍वाइन कर ली। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया। जबकि साला फरार बताया जा रहा है।एसपी अनिल कुमार यादव के अनुसार जांच के दौरान पुलिस को इस बारे में एक गुप्त सूचना मिली थी इसलिए पुलिस कार्रवाई करते हुए आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जाँच में जीजा को साले की जगह ड्यूटी करते हुए पाया गया था।

इस सारे प्रकरण में एक कहावत जरूर चरितार्थ होते दिखाई देती है… सारी खुदाई एक तरफ जोरु का भाई एक तरफ…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here