रामनगर (नैनीताल) के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-309 पर धनगढ़ी नाले पर पुल निर्माण का कार्य 8 नवंबर से शुरू किया जाएगा। इसकी जानकारी उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने फेसबुक के माध्यम से साझा की। फेसबुक पोस्ट में सांसद बलूनी ने बताया, मुझे सूचित किया गया है कि बहुप्रतीक्षित धनगढ़ी नाले पर पुल निर्माण का कार्य 8 नवम्बर को शुरू किया जायेगा। पुल निर्माण के शिलान्यास का समाचार मार्ग पर गुजरने वाले नागरिकों के लिए बहुत राहत का विषय है। रामनगर के निकट गढ़वाल और कुमाऊं के मुख्य संपर्क मार्ग में धनगढ़ी नाला बरसात में बहुत विकराल रूप ले लेता है जिसमें हर वर्ष जनहानि के समाचार आते हैं और यातायात बाधित रहता है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में पुल निर्माण कार्य के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को संवेदनशीलता के साथ लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए भी आभार जताया।
बता दें, रामनगर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 309 पर धनगढ़ी बरसाती नाले की चपेट में आने के कारण प्रतिवर्ष अनेक वाहनों के बहने और जनहानि के समाचार मिलते हैं। लिहाज़ा, लंबे समय से स्थानीय लोगों के साथ साथ जनप्रतिनिधियों द्वारा भी नाले पुल निर्माण की मांग की जा रही थी।वहीं, सांसद अनिल बलूनी ने भी पुल की स्वीकृति के लिए गत वर्ष ( 4 सितंबर 2019) केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी धनगढ़ी नाले पर पुल बनाने का अनुरोध किया था, जिसके बाद केंद्र ने बीती जुलाई में धनगढ़ी नाले पर पुल निर्माण की स्वीकृति दे दी थी, जिसका निर्माण कार्य आगामी 8 नवंबर से शुरू होने जा रहा है।