देहरादून 29 अक्टूबर। आज सनातन के अनुयायियों के महान दिवस धनतेरस का दिन है इस दिन मां लक्ष्मी की उनके अनुयायियों पर असीम कृपा होती है आज के दिन लक्ष्मी के रूप में बाजार से नई खरीदारी एवं पात्र खरीद के लाने का चलन है ! साथ ही मां लक्ष्मी की विशेष उपासना भी आज ही के दिन की जाती है, इस अवसर पर द फोकस आई की समस्त संपादन मंडली की तरफ से सभी पाठकों को धनतेरस की हृदय से शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं।
इस अवसर पर द फोकस आई के मुख्य संपादक श्री तरुण मोहन ने अपनी तरफ से कुछ पंक्तियां समस्त पाठकों के लिए प्रेषित की हैं।
धनतेरस के दिन शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी, भगवान कुबेर व भगवान धन्वंतरि की पूजा करनी चाहिए।
इस दिन सोने-चांदी या मिट्टी की मां लक्ष्मी व श्रीगणेश की प्रतिमा घर लानी चाहिए।
इस दिन दान पुण्य करना चाहिए।
धनतेरस के दिन सूर्यास्त के बाद दीप दान करना चाहिए।
इस दिन सूखा धनिया व पीतल के बर्तन खरीदना शुभ माना गया है।
भगवान धन्वंतरि करें कृपा अपार, निरोगी रहे आपका संसार। धन-धान्य से भरा रहे आपके घर का भंडार, मां लक्ष्मी और कुबेर देव की कृपा हो अपरम्पार। आपको और आपको परिवार को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।