उत्तराखंड के द्वाराहाट में मंगलवार को देर रात भारी बारिश के कारण एक गाँव में मकान गिरने से मलबे में दबने की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट के तैलमनारी में हुई इस घटना में महिला सहित उसकी दो बेटियों की मौत हो गई,जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल है।वहीं, बेटा के किसी और घर में होने की वजह से हादसे की चपेट में आने से बच गया।जानकारी के मुताबिक तेज बरसात की वजह से रमेश राम का मकान गिर गया जिसमें उनकी पत्नी चंद्रा देवी, बेटी कमला व पिंकी की मलबे में दबने की वजह से मौत हो गयी,वहीं रमेश राम गम्भीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद रानीखेत के सरकारी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है।अल्मोड़ा के जिलाधिकारी ने घटना पर दुख जताते हुए घायलों को तत्काल उपचार और मृतकों के लिए मुआवजा देने का निर्देश जारी कर दिया है।