देहरादून: पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि कुछ लोग करोना के प्रति अब काफी ढीला रवैया अपनाते नजर आ रहे हैं यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों में करोना ने अपने पैर फिर से पसारने शुरू कर दिए हैं शासन-प्रशासन जितनी भी सख्ती कर ले जब तक लोगों में खुद से जागरूकता नहीं आएगी तब तक इस बीमारी से निजात पाना बहुत ही कठिन काम होगा। प्रदेश में कोरोना संक्रमण फिर से अपने पैर पसारने लगा है। इसी क्रम में राजधानी देहरादून स्थित एक निजी स्कूल की 7 छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
हम आपको यहां दें कि एक निजी स्कूल में 7 छात्राओं के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से ही स्कूल में हड़कंप मच गया है, तो वहीं स्वास्थ्य विभाग के लिए भी चिंताएं बढ़ गई है। वहीं जिला प्रशासन ने निजी स्कूल को मिनी कंटोनमेंट घोषित कर दिया है।