देहरादून की समस्याओं को लेकर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि जिस कम्पनी को एलईडी की व्यवस्था तथा उसके रखरखाव की जिम्मेदारी दी गई है, वह सुचारू रूप से काम नहीं कर पा रही है। महानगर के कई क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। बरसात में बिजली के पोल के स्विच खराब होने से कई जगह स्ट्रीट लाइट बंद है। नगर निगम में जोड़े गये नए वार्डों में एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाई जाए। चक डांडा लखौण्ड सहस्रधारा रोड स्थित वेदान्तपुरम आवसीय काॅलोनी में लंबे समय से एलईडी स्ट्रीट लाइटें खराब हैं।ज्ञापन में कहा गया है कि बरसात में कई जगह सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। वार्ड 31 अम्बेडकर पार्क, गोविन्दगढ़, टीचर काॅलोनी, पंचपुरी, गांधी नगर, इन्दिरा पुरम की सडकें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि शहर के मध्य स्थित एकमात्र पार्क गांधी पार्क को खोलने की अनुमति दी जाए। फॉगिंग ठीक से कराई जाए। कोरोना के कारण तमाम व्यसायिक प्रतिस्ठानों में काम नहीं है। ऐसे में हाउस टैक्स में कुछ छूट प्रदान की जाए ।प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक राजकुमार, नेता प्रतिपक्ष नगर निगम डाॅ. विजेन्द्र पाल, पार्षद अर्जुन सोनकर, सचिन थापा, मुकेश सोनकर, इलियास अंसारी, कोमल बोरा, देविका रानी आदि शामिल रहे।