देहरादून के भंडारीबाग में दो सौ से ज्यादा कौए मिले मृत, देश के सात राज्य बर्ड फ्लू से प्रभावित

पूरे देश समेत उत्तराखंड में भी बर्ड फ्लू की आशंका के चलते वन विभाग सतर्क है। वहीं देहरादून के अलग- अलग जगह से मृत कौंवों के मिलने से वन विभाग की टीम में हड़कंप मच गया है। देहरादून के भंडारी बाग में दो सौ से ज्यादा कौए मृत मिले हैं। वहीं, गांधी ग्राम में छह और बंगाली कोठी के पास भी चार कौए मृत पाए गए हैं।

प्रभागीय वन अधिकारी राजीव धीमान ने बताया कि बर्ड फ्लू की आशंका के चलते पूरी एहतियात बरती जा रही है। विभाग की टीम ने पीपीई किट पहनकर शव कब्जे में ले लिए हैं। भोपाल भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही बर्ड फ्लू को लेकर स्थिति साफ हो पाएगी।

गौरतलब है, इस खबर को लिखे जानें तक भारत में बर्ड फ्लू से प्रभावित सात राज्य हैं। जिनमें उत्तर प्रदेश, केरल, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और गुजरात शामिल हैं। वहीं,बर्ड फ्लू या ‘एवियन इंफ्लूएंजा’ के प्रकोप से अब तक देश में 1200 पक्षियों की मौत हो चुकी है। मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘अब तक सात राज्यों में इस रोग की पुष्टि हुई है। विभाग ने प्रभावित राज्यों को परामर्श जारी किया है, ताकि रोग को और अधिक फैलने से रोका जा सके।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here