देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र से पदार्थ स्मैक की बड़ी खेप के साथ 02 नशा तस्करों को अनुमानित कीमत 11 लाख की स्मैक के साथ दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पटेलनगर–देहरादून 23 मई। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के👉🏾”ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″👈🏾 की परिकल्पना को साकार करते हुए नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशन के क्रम में कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा बीते कल चेकिंग के दौरान हरिद्वार बाईपास रोड, संस्कृति लोक कालोनी के गेट के पास से 02 अभियुक्तों 1- मौ0 नाहिद पुत्र इश्तियाक 2-शाहिद अहमद पुत्र इश्तियाक को अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 36.74 ग्राम स्मैक व घटना मे प्रयुक्त वाहन सं0- UK07DS- 6335 (पल्सर मोटरसाइकिल) बरामद की गई। अभियुक्त गणो के विरुद्व थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0-347/2024 धारा 8/21/60 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पूछताछ में अभियुक्तों (1-मौ0 नाहिद पुत्र इश्तियाक निवासी भगवानपुर, जिला हरिद्वार, उम्र-27 वर्ष ।
2-शाहिद अहमद पुत्र इश्तियाक निवासी ग्राम सिकरौडा, थाना भगवानपुर, जिला हरिद्वार, उम्र-25 वर्ष । ) द्वारा बताया गया कि वे हरिद्वार के रहने वाले हैं तथा हरिद्वार से उक्त स्मेक की सप्लाई देहरादून में अध्यनरत विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्रों को करते हैं, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा हो जाता है। अभियुक्त से पूछताछ में कई और ड्रग पैडलरों के नाम प्रकाश में आए हैं, जिनके संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here