देहरादून किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान मजिस्ट्रेट माननीय पुनीत कुमार को मिली पदोन्नति,,,, अब नैनीताल के वरिष्ठ सिविल जज के रूप में देंगे अपनी सेवाएं,,,,, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों ने विदाई समारोह रख कर उन को किया सम्मानित,,,

देहरादून । दिनांक 13 अप्रैल को माननीय प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड देहरादून श्री पुनीत कुमार का अंतिम कार्य दिवस रहा .पदोन्नति के उपरांत उनका स्थानांतरण अब नैनीताल में माननीय वरिष्ठ सिविल जज के रूप में हुआ है . उनके स्थानान्तरण से पूर्व आज अंतिम कार्य दिवस की शाम को सदस्य किशोर न्याय बोर्ड तथा उनके कार्यक्षेत्र संबंधित समस्त राजकीय संस्थाओं के कर्मियों एवं अधिकारियों ने उनके सम्मान में एक विदाई समारोह कार्यक्रम रखा।
इस मौके पर उनको यादगार के रूप में स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए . इस मौके पर सभी ने अपने अपने अनुभव माननीय प्रधान मजिस्ट्रेट के सामने रखे।


अंत में माननीय प्रधान मजिस्ट्रेट श्री पुनीत कुमार ने अपने अनुभवों को सभी के साथ साझा किया उन्होंने कहा कि देहरादून जिले में किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान मजिस्ट्रेट के रूप में उन्हें जो काम करने का मौका मिला इस दौरान उन्होंने अपने इस कार्यकाल में बहुत कुछ नया सीखा है. विशेष तौर पर बच्चों के साथ कैसे व्यवहार किया जाए एवं उनकी मानसिक स्थिति को कैसे समझा जाए इसके विषय में गहन जानकारी एवं अनुभव उनको प्राप्त हुआ।
उन्होंने कहा कि सभी के साथ उनका काम करने का अनुभव अच्छा रहा। उन्होंने उनके कार्यक्षेत्र से संबंधित समस्त राजकीय संस्थाओं के अधीक्षक एवं अधीक्षिकाओं को धन्यवाद दिया ।
इस अवसर पर किशोर न्याय बोर्ड की पूर्व सदस्य हँसमुख डा० सुश्री अनीता गैरोला भी मौजूद थी उन्होंने भी उनके साथ बिताए हुए अपने कार्यकाल को याद किया।
माननीय प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड के साथ बिताए अपने बेहतर कार्यकाल को याद करते हुए वे अपनी आंखों को नम होने से रोक नहीं पाई।
साथ ही उन्होंने अपने सम्मान में रखे गए कार्यक्रम के दौरान सूक्ष्म जलपान के रूप में केक को वहां मौजूद सभी कर्मियों एवं अधिकारियों के हाथों से खा कर सभी का मान रखा व यादगार के रूप में अपने साथ छायाचित्र भी दिए।
इस मौके पर पूर्व सदस्य डॉ सुश्री अनीता गैरोला,
वर्तमान सदस्य किशोर न्याय बोर्ड देहरादून श्रीमती विमला नौटियाल एवं श्रीमती निरुपमा रावत.
बाल कल्याण समिति से श्रीमती पूजा शर्मा,श्रीमती प्रीति थपलियाल.
एवम सुश्री किरन ( कंप्यूटर ऑपरेटर),
,श्री रघुवीर सिंह ,
,श्रीमती ज्योति पटवाल
,कुमारी मधु नवानी
,कुमारी संपूर्णा भट्ट आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here