देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आइoएमoएo) की पासिंग आउट परेड (पीओपी) में आज कोरोना वायरस संक्रमण का भी प्रभाव दिखा, संक्रमण के चलते परेड का आयोजन सादगी से किया गया। इस विशेष घड़ी में सैन्य अफसर बनने वाले युवाओं के परिजन मौके से परेड का नजारा नहीं देख पाए।भारतीय सेना को आज 341 युवा सैन्य अधिकारी मिले। सेना के बैंड की धुन के साथ कदमताल करते हुए 425 जेंटलमैन कैडेट अंतिम पगबाधा को पार करते हुए पासिंग आउट हो गए। इसके साथ ही भारतीय सेना को 341 युवा सैन्य अधिकारी मिल गए।भारतीय सेना की पश्चिमी कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह ने बतौर रिव्यूइंग आफिसर परेड की सलामी ली।परेड के उपरांत आयोजित होने वाली पीपिंग व ओथ सेरेमनी के बाद पास आउट बैच के 425 जेंटलमैन कैडेट बतौर लेफ्टिनेंट देश-विदेश की सेना के अभिन्न अंग बन गए।341 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थल सेना के अलावा, 84 युवा सैन्य अधिकारी नौ मित्र देशों अफगानिस्तान,भूटान, मालदीव, तजाकिस्तान, ,टोंगा मारीशस, श्रीलंका, वियतनाम, , और किर्गिस्तान की सेना के अभिन्न अंग बनेंगे।ले जनरल सिंह ने कैडेटों को ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मेंस व अन्य उत्कृष्ट सम्मान से नवाजा। मुकेश कुमार को स्वार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया। दीपक सिंह को स्वर्ण, मुकेश कुमार को रजत व लवनीत सिंह को कांस्य पदक मिला। दक्ष कुमार पंत ने सिल्वर मेडल (टीजी) हासिल किया। किन्ले नोरबू सर्वश्रेष्ठ विदेशी कैडेट चुने गए। चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ बैनर डोगराई कंपनी को मिला।पासिंग आउट परेड के दौरान आइएमए कमान्डेंट ले जनरल हरिंदर सिंह, डिप्टी कमान्डेंट मेजर जनरल जगजीत सिंह मंगत समेत कई सैन्य अधिकारी मौजूद थे। सभी सैन्य अधिकारियों ने भी मास्क का प्रयोग किया।आइoएमoएo के नाम अबतक देश-विदेश की सेना को 63,381 सैन्य अधिकारी देने का गौरव जुड़ गया। इनमें मित्र देशों को मिले 2,656 सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं।
राष्ट्रीय स्तर की ऐसी अद्वितीय संस्थान हमारे प्रदेश का गौरव बढ़ाती है
गर्व है हमे हम इस देवभूमि के निवासी है
जय हिंद