देहरादून:अंतिम वर्ष के छात्रों को प्रमोट की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री निशंक के आवास का घेराव करने जा रहे NSUI कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका

आज स्नातक और स्नाकोत्तर अंतिम वर्षों के छात्रों को भी प्रमोट की मांग को लेकर भारत के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के आवास का घेराव करने जा रहे एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन इंडिया) के कार्यकर्ताओं को पुलिस बल ने हाथीबड़कला के पास बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं और पुलिस बल में नोक-झोंक और धक्का मुक्की भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर करनपुर चौकी ले गई व भीड़ को तितर-बितर किया।

इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा, एनएसयूआई पिछले लंबे समय से अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को प्रमोट करने की मांग कर रही है, पर सरकार ने विश्वविद्यालयों को परीक्षा के निर्देश दिए हैं। ऐसे हालात में जब देश में 50,000 से अधिक संक्रमण के प्रति दिन हो रहे हैं, ऐसे में हजारों छात्र छात्राओं की परीक्षाएं कैसे आयोजित हो सकती है। उन्होंने कहा अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो आने वाले दिनों में एनएसयूआई प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन शुरू करेगी।

इस मौके पर विनीत प्रसाद भट्ट, प्रदेश महासचिव आयुष गुप्ता, जिला अध्यक्ष देहरादून सौरभ ममगाईं, संदीप नेगी जिला अध्यक्ष चमोली, समीर अंसारी, अभिषेक डोबरियाल, हिमांशु रावत, उदित थपलियाल, अंकित बिष्ट, वाशु शर्मा,आयुष चौहान, उत्कर्ष जैन, सागर पुंडीर, शिव सिंह, आयुष चौहान, सौरभ कुमार, महेंद्र चौहान, प्रभात, विजय बिष्ट, सागर मनियारी आशीष, चिराग, हरीश, अमन लड्डू आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here