देश रक्षा की शपथ लेकर, गढ़वाल राइफल्स के 192 जवान थल सेना में हुए शामिल

शनिवार को गढ़वाल राइफल्स के भवानी दत्त परेड ग्राउंड में देश रक्षा की शपथ लेकर गढ़वाल राइफल्स के 192 जवान थल सेना में शामिल हो गए।ग्राउंड में कोर 92 के 192 कैडेट्स के लिए कसम परेड समारोह का आयोजन किया गया। समीक्षा अधिकारी कर्नल कुनाल सिन्हा ने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली।इस मौके पर नवप्रशिक्षित कैडेट्स ने शानदार ड्रिल का प्रदर्शन किया,वहीं कोविड-19 के चलते नवप्रशिक्षित कैडेट्स के परिजन परेड में शामिल नहीं हो पाए।इस अवसर पर कोर-92 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए राइफलमैन साहिल सजवाण को गोल्ड, राइफलमैन अंकित सिंह को रजत व राइफलमैन खजान सिंह को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। राइफलमैन अमित को सर्वश्रेष्ठ ड्रिल, राइफलमैन विजय सिंह को बेस्ट फायरिंग और राइफलमैन महेंद्र सिंह को बेस्ट फिजिकल के लिए पुरस्कृत किया गया। हवलदार राकेश नेगी (घ कंपनी) को उत्तम प्रशिक्षक व सूबेदार विनोद सिंह (घ कंपनी) को उत्तम प्लाटून कमांडर के पुरस्कार से नवाजा गया। कोर्स में सभी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चैंपियनशिप बैनर ‘घ कंपनी’ के सीनियर जेसीओ सूबेदार प्यारे लाल ने ग्रहण की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here