देश में करोना के कुल कितने मामले सामने आए… जानिए पूरी खबर 👇👇

द फोकस आई 3 जून देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,34,154 नए मामले सामने आये l अब तक 22,10,43,693 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन दी गई l केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के नए दर्ज किए गए मामलों में 1,34,154 लोगों को पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्‍या 2,84,41,986 हो गई है। पिछले 24 घंटों में दर्ज की गई मौतें लगभग 35 दिनों के निचले स्तर पर आ गई हैं, जिसमें 2,887 लोगों की बीमारी से मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में मरने वालों की संख्या 3,37,989 पहुंच गई है।इसके अलावा, नए रिपोर्ट किए गए संक्रमणों की संख्या में भारी रिकवरी जारी है, क्योंकि बुधवार और गुरुवार के बीच 2,11,499 को छुट्टी दे दी गई। ठीक होने वालों की कुल संख्या अब 2,63,90,584 हो गई है और ठीक होने की दर 92.79% हो गई है।नतीजतन, भारत में सक्रिय संख्या 17,13,413 तक पहुंच गई है, जो पिछले 24 घंटों में 80,232 कम हो गई है।अब तक किए गए टेस्टइंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, भारत ने अब तक कोविड-19 के लिए 35,37,82,648 नमूनों का परीक्षण किया है। इनमें से बुधवार को 21,59,873 नमूनों की जांच की गई।भारत में टीकाकरणदेश ने अब तक 22,10,43,693 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन दी गई हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 24,26,265 लोगों को खुराक दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here