अहमदाबाद, (एआर लाइव न्यूज)। अहमदाबाद में वर्ष 2008 में हुए सीरियल बम धमाकों से मिले जख्मों पर 13 साल बाद शुक्रवार को कोर्ट का फैसला आने के बाद मरहम लग सका। स्पेशल कोर्ट ने बम धमाकों के 49 दोषियों में 38 को फांसी की सजा सुनाई है।
इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक साथ इतने लोगों को फांसी की सजा सुनाई गयी हो। कोर्ट ने 38 को फांसी की सजा सुनाने के साथ ही 11 दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। इन 11 दोषियों को इनके जीवन की आखिरी सांस तक जेल में रहना होगा।
सीरियल बम धमाकों में 56 लोगों की मौत हुई थी और कई अपाहिज हो गए थे
26 जुलाई 2008 को अहमदाबाद में अलग-अलग स्थानों पर एक के बाद एक करीब 1 घंटे में 21 बम धमाके हुए थे। इन सीरियल बम धमाकों से पूरा अहमदाबाद दहल गया था। इन धमाकों में 56 लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि 200 से अधिक लोग घायल हुए थे, इनमें कई तो हमेशा के लिए अपाहिज हो गए थे। इन धमाकों ने अहमदाबाद के कई लोगों की जिंदगी हमेशा के लिए बदल कर रख दी थी।
ये धमाके आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन और सिमी से जुड़े लोगों ने किए थे। पुलिस की लंबी और गहन पड़ताल के बाद 78 आरोपियों पर मुकदमा शुरू हुआ था सुनाई के दौरान सबूतों के अभाव में 29 आरोपियों को बरी कर दिया गया था। वहीं सुनवाई।