देवस्थानम बोर्ड के CEO रविनाथ रमन ने मांगी जिलाधिकारियों से व्यवस्थाओं को लेकर रिपोर्ट

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जिसे देखते हुए देवस्थानम बोर्ड के CEO और कमिश्नर रविनाथ रमन की ओर से सभी जिलों में व्यवस्थाओं की रिपोर्ट मांगी गई है। अनलॉक-5 की गाइडलाइन जारी होने के बाद लगातार पिछले दो-तीन दिनों में चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराने वाले लोगों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला है, उम्मीद जताई जा रही है कि ये संख्या और अभी और बढ़ेगी, जिसे देखते हुए देवस्थानम बोर्ड के CEO और कमिश्नर रविनाथ रमन की ओर से व्यवस्थाओं को लेकर एक्सरसाइज शुरू कर दी गई है और उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से व्यवस्थाओं को लेकर रिपोर्ट मांगी है।

अब तक देवस्थानम बोर्ड ने बदरीनाथ के लिए प्रतिदिन में 1200 केदारनाथ के लिए 800, गंगोत्री धाम के लिए 600, और यमुनोत्री के दर्शन के लिए 450 यात्रियों की संख्या निर्धारित की है,लेकिन वर्तमान में श्रद्धालु लगातार चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं।बीते दिन बदरीनाथ के लिए 1113 लोगों ने, केदारनाथ के लिए 2162 लोगों ने, गंगोत्री के लिए 657 और यमुनोत्री के लिए 469 लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here