देवप्रयाग-कीर्तिनगर में आतंक का पर्याय बन चुके आदमखोर गुलदार को शूटर जॉय हुकिल ने किया ढ़ेर

देवप्रयाग-कीर्तिनगर में आतंक का पर्याय बन चुके आदमखोर गुलदार को आखिरकार देर रात 12 बजे के करीब शूटर जॉय हुकिल ने ढेर कर दिया। बीते दिनों आदमखोर गुलदार ने एक मानसिक विक्षिप्त युवक को अपना निवाला बनाया था, जिसके बाद वन विभाग ने इस इलाके में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने के साथ-साथ शूटर भी तैनात किए थे। जानकारी के मुताबिक गुलदार की उम्र 7 वर्ष बताई जा रही है,स्थानीय लोगों के मुताबिक गुलदार ने शुक्रवार रात गायों के झुंड पर भी हमला कर बछड़े को दबोच लिया था, तब एक सांड ने गुलदार पर हमला कर वहां से भगाया था, यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। रेंजर देवेंद्र पुंडीर ने बताया कि जिस इलाके में इस गुलदार ने युवक को अपना शिकार बनाया था,वहां मिले फुट प्रिंट से मारे गए गुलदार के फुट प्रिंट मेल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब गुलदार के शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा,वहीं आदमखोर गुलदार की मौत से स्थानीय लोगों ने चैन की सांस ली है। बता दें कुछ समय से उत्तराखंड में मानव और वन्यजीव संघर्ष बढ़ गया है, जिसके कारण पहाड़ी इलाकों में गुलदारों का मानव बस्तियों में प्रवेश करने की वजह से लोग सूरज के ढलते ही घरों से भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। वहीं अगर बात करें देवप्रयाग-कीर्ति नगर क्षेत्र की तो युवक को गुलदार द्वारा निवाला बनाने से पूर्व भी गुलदार ने अगस्त महीने के पहले हफ्ते में गुलदार ने मलेथा गांव की एक युवती को जान से मार डाला था, जिसके बाद से ग्रामीणों के बीच में दहशत का माहौल पसर गया था। वहीं 15 अगस्त को मलेथा में ही एक आदमखोर गुलदार ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के समय 1 दारोगा और तीन स्थानीय लोगों के ऊपर हमला कर दिया था, जिसके बाद से स्थानीय लोग दहशत में थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here